जगदलपुर , दिसम्बर 01 -- ग्रामोद्योग विभाग के हस्तकरघा प्रभाग की ओर से समग्र हस्तकरघा विकास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के ग्राम पंचायत कलचा में नवीन बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
यह कार्यक्रम आदिवासी महिला बुनकर सहकारी समिति मर्यादित कलचा के प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें पारंपरिक कला से जुड़ी महिला बुनकरों और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली नवीन महिला प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
जिला जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) की ओर से सोमवार को से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम का उद्घाटन बस्तर सांसद महेश कश्यप ने फीता काटकर किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बिंदु साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष पदलाम नाग, जनपद उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कश्यप तथा ग्राम पंचायत कलचा के उपसरपंच जयराम बघेल कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा जिला हाथकरघा कार्यालय से उपसंचालक अनिल सोम, रोहित पात्रे और रमेश कुमार भी मंचीय और प्रशासनिक सहभागिता निभाते हुए उपस्थित रहे।
समिति की अध्यक्ष पेनवती, उपाध्यक्ष महादई और 20 नई महिला प्रशिक्षुओं ने पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। सभी अतिथियों का स्वागत बस्तर की पारंपरिक शैली में समिति और विभागीय सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला बुनकर सहकारी समिति के सदस्यों ने कार्य हेतु अतिरिक्त कर्मशाला भवन और बिजली कनेक्शन की आवश्यकता से अतिथियों को अवगत कराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित