जयपुर , नवम्बर 04 -- राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल स्थित नवनिर्मित 'माधव सभागार' में समग्र शिक्षा के वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमोदित गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बैठक में शिक्षामंत्री ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों (केजीबीवी) में खेल सुविधाएं और खेल मैदान विकसित करने पर विशेष बल दिया।

बैठक में शासन सचिव (स्कूल शिक्षा) कृष्ण कुणाल, मिड डे मील निदेशक विश्वमोहन शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक अशोक मीणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित