अमेठी , जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए संशोधित यूजीसी रेगुलेशन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लिए जा रहे हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर उनको आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चाहे पिछड़ी जात के लोग हो चाहे एस सी वर्ग के लोग हो। सभी वर्ग के लोगों के आरक्षण के अनुसार उनका हक देते हुए सरकार काम कर रही है। अभी यूजीसी का जो प्रकरण आया है, सरकार उस पर सभी की शिकायतों को सुन कर उसके निस्तारण पर काम कर रही है।

प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा अमेठी आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे। जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का बारीकी से अवलोकन किया।उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति जानी और निर्देश दिया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित