मनेंद्रगढ़/एमसीबी , अक्टूबर 03 -- छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिला प्रशासन ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। इसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है, जिसके बाद ई-केवाईसी न कराने वाले सदस्य राशन के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
जिले में कुल 1,15,481 राशन कार्ड प्रचलित हैं, जिनमें 3,63,327 सदस्य पंजीकृत हैं। अब तक 3,03,439 सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है, जबकि 59,888 सदस्यों का पंजीकरण शेष है। शासन के निर्देशानुसार शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य नहीं है।
ई-केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए खाद्य विभाग ने 'मेरा ईकेवाईसी' मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप के माध्यम से हितग्राही घर बैठे अपना चेहरा स्कैन करके पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड की जा सकती है।
प्रक्रिया में 'आधार फेस आरडी' ऐप का भी उपयोग किया जाएगा, जो "मेरा ईकेवाईसी" ऐप के साथ स्वतः सक्रिय हो जाता है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपना पंजीकरण पूरा कर लें ताकि उन्हें राशन वितरण में किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित