भुवनेश्वर , नवंबर 10 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्यों को मिड डे मील योजना के लिए श्री अन्न (मोटे अनाज) को खरीदना चाहिए और वह दिल्ली में अपने मंत्रालय में मिलेट्स कैफे खुलवाएंगे।

श्री चौहान ने यह बात यहां के लोक सेवा भवन सभागार में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुये कही। श्री चौहान ने ओडिशा सरकार के यहां आयोजित "मंडिया दिबासा" (मिलेट्स डे) का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर ओडिशा मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री कनक वर्धन सिंह देव सहित किसान व वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मंडिया दिबासा, केवल दिवस नहीं है, ये श्री अन्न को बढ़ावा देने का बहुत सार्थक प्रयत्न है। उन्होंने सभी राज्यों से किसानों का श्री अन्न खरीदने की अपील करते हुए कहा कि ओडिशा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर श्री अन्न खरीद रहा है, और इसे मिड डे मील में देना शुरू किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित