भोपाल , नवंबर 11 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि शासन की सभी योजनाओं का आधार पंचायतें ही हैं और पंचायतों को जो शक्तियां प्राप्त हैं, वो किसी और को नहीं हैं।

डॉ यादव यहां जंबूरी मैदान में आयोजित सरपंच महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली बम धमाकों में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा।

उन्होंने कल हुए इस धमाके के लिए जिम्मेदार लोगों के संदर्भ में कहा कि हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भरोसा है। जब लाल सलाम को आखिरी सलाम हो रहा है तो ये भी नहीं बचेंगे, जो भी होंगे ठिकाने लगेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय शासन प्रणाली में पंचायत को जो पॉवर है वह बड़े-बड़े पद वालों के लिए भी नहीं है। एक सरपंच जो अपनी पंचायत के लिए कर सकता है वह कोई नहीं कर सकता। देश की एक बड़ी आबादी हमारी ग्राम पंचायतो में रहती है। हमारे प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलना है तो पंचायत प्रतिनिधियों के बगैर संभव नहीं हो सकती। हमारी सभी योजनाओं का आधार पंचायतें ही हैं।

उन्होंने कहा कि हर गांव के अंदर शांति धाम के लिए जो भी राशि चाहिए होगी वह हम देंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक पंचायत के लिए 50 हजार रुपए की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2026 को हम कृषि आधारित उद्योग के रूप में घोषित करेंगे। कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने मेडिकल कॉलेज भी बहुत तेज गति से खोलें और कृषि कॉलेज भी खोले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित