भोपाल , दिसंबर 11 -- मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार को राजधानी भोपाल में इलेक्टो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीज़र मैटी की जयंती के अवसर पर आयोजित वैकल्पिक चिकित्सक महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन वैकल्पिक चिकित्सक संघ, मध्यप्रदेश द्वारा किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों में अनेक चिकित्सा विधाओं का समावेश है। सभी चिकित्सा पद्धतियां उपयोगी होती हैं, लेकिन प्रत्येक पद्धति को विकसित होने में समय लगता है। समय के साथ चिकित्सा पद्धतियों में परिवर्तन भी होता है। एक समय था जब प्राकृतिक चिकित्सा मानव जीवन के लिए सबसे अधिक अनुकूल मानी जाती थी।
उन्होंने कहा कि इलेक्टो होम्योपैथी को भी एक पूरक चिकित्सा पद्धति के रूप में देखा जाना चाहिए। सभी चिकित्सा पद्धतियों का अपना-अपना महत्व है और चिकित्सक को जिस पद्धति में दक्षता हो, उसी के माध्यम से उपचार करना चाहिए। इससे संबंधित चिकित्सा पद्धति को भविष्य में निश्चित रूप से मान्यता प्राप्त होगी।
श्री तोमर ने चिकित्सकों से अपनी पद्धति पर विश्वास रखने और दृढ़ता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने वैकल्पिक चिकित्सक संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर कार्य करना अपेक्षाकृत सरल होता है, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों को संगठित कर किसी लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ना एक कठिन कार्य है। इस दृष्टि से वैकल्पिक चिकित्सक संघ के प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित