नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कृषि शिक्षा से जुड़े कई पद खाली पड़े होने पर चिंता जताते कहा कि बेहतर कृषि शिक्षा के लिए सभी खाली पद शीघ्र भरे जाएं। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए राज्यों के कृषि विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों में खाली पड़े सभी पद शीघ्र भरने के लिए मुख्यमंत्रियों को पत्र भी भेजेंगे और वहां के कृषि मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे।

श्री चौहान यहां पूसा परिसर आयोजित राष्ट्रीय कृषि छात्र सम्मेलन में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस आयोजन में कृषि छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए, वहीं हजारों विद्यार्थी वर्चुअल भी जुड़े। साथ ही, कृषि वैज्ञानिक, अध्यापकगण और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा कृषि विश्वविद्यालयों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि कृषि के छात्र-छात्राओं के भविष्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बनी नई शिक्षा नीति के अनुरूप देश में कृषि में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहुत आवश्यक हैं। श्री शिवराज सिंह ने कमियों को दूर करने के लिए कृषि विद्यार्थियों की एक टीम बनाकर रचनात्मक सुझाव लेने के भी निर्देश दिए।

इस महत्वपूर्ण सम्मेलन का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार, रिसर्च, आधुनिक तकनीकों व ज्ञान का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना था।

श्री चौहान ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय और कॉलेजों की ग्रेडिंग के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होना चाहिए। दुनिया में हो रहे बेहतर प्रयोगों का अध्ययन कर अपने देश में भी लागू करने के उपाय भी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित