भोपाल , दिसंबर 27 -- मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के कर्मचारी श्री जयप्रकाश चौरसिया के निधन का समाचार मिलने पर अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त कर दिए और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।

भोपाल में शनिवार को श्री जयप्रकाश चौरसिया के निधन की सूचना मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल तथा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा अंतिम संस्कार में पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत कर्मचारी की सेवाओं की सराहना भी की।

श्री खण्डेलवाल ने कहा कि श्री जयप्रकाश चौरसिया भले ही संगठन में साधारण पद पर रहे हों, लेकिन उनका योगदान असाधारण था। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन ने उनके उपचार के दौरान भी हरसंभव सहयोग किया और आगे भी उनके परिजनों की चिंता परिवार की तरह करता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा कार्यालय का प्रत्येक कर्मचारी, चाहे वह किसी भी पद पर हो, पार्टी कार्यकर्ताओं की भांति भाजपा परिवार का ही सदस्य है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी भारतीय जनता पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। अंतिम संस्कार में प्रदेश कार्यालय मंत्री श्याम महाजन सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित