श्रीनगर , अक्टूबर 23 -- जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव से पहले, कांग्रेस ने घोषणा की है कि उसके छह विधायक सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवारों को वोट देंगे। इस फैसले से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच मतभेद अस्थायी रूप से टल गए हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कारा ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला को लिखे पत्र में बताया कि पार्टी ने शुक्रवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव में एनसी उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है।

कांग्रेस के निर्णय के कुछ ही घंटों बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी उसके उम्मीदवारों के प्रति समर्थन या तटस्थता का स्पष्ट संकेत दे दिया, जिससे चौथी सीट के लिए मुकाबला और भी कड़ा और दिलचस्प हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित