रियाद , नवंबर 09 -- विश्व की नवंबर एक टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराकर कजाकिस्तान की एलेना रयबाकिना ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया। यह इस वर्ष की आखिरी प्रतियोगिता में उनकी पहली जीत है।

2022 की विंबलडन चैंपियन रयबाकिना का अपने करियर का यह दूसरा सबसे बड़ा खिताब हैं। शनिवार रात खेले गये एकल वर्ग के फाइनल में कड़े मुकाबले में रयबाकिना ने बेलारुस की सबालेंका को 6-3, 7-6 से हराकर चैंपियन बनी।

यह कजाकिस्तान की दुनिया की नंबर 6 खिलाड़ी रयबाकिना की सीजन के आखिर में लगातार 11वीं जीत है।

मैच के बाद रयबाकिना ने कहा, "यह एक अविश्वसनीय हफ्ता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित