अबू धाबी , दिसंबर 16 -- उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर और राजस्थान के विस्फोटक बल्लेबाज कार्तिक शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गये हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन लीग के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गये हैं।
यहां एतिहाद एरिना में मंगलवार को हुए आईपीएल मिनी-ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर वीर को 14.2 करोड़ रुपए में अपने नाम किया। कुछ देर बाद कार्तिक के लिये भी सीएसके और हैदराबाद के बीच खींचतान हुई, लेकिन आखिरकार चेन्नई की फ्रेंचाइज़ी ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को 14.2 करोड़ में खरीद लिया।
ये दोनों ही खिलाड़ी लीग के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आवेश खान के पास था जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 में 10 करोड़ में खरीदा था।
मिनी-ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के आक़िब नबी भी उन युवा प्रतिभाओं में से एक रहे जिन्हें मोटी रक़म मिली। दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ रुपए देकर इस तेज़ गेंदबाज़ को अपनी फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगेश यादव को 5.2 करोड़ में फ्रेंचाइज़ी में शामिल कर लिया।
रवि बिश्नोई 7.2 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनकर इस मिनी-ऑक्शन के सबसे महंगे 'कैप्ड' भारतीय खिलाड़ी रहे, जबकि मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर सात करोड़ में आरसीबी का हिस्सा बन गये। पिछले साल केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।
इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25.20 करोड़ की बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया। अब तक मिचेल स्टार्क लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी थे। उन्हें भी केकेआर ने 2024 में 24.75 करोड़ में खरीदा था।
इस बार के मिनी ऑक्शन में ग्रीन पहले सेट में शामिल थे। नीलामी के लिये उनका नाम आते ही मुंबई इंडियन्स ने दो करोड़ की बोली लगायी, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने फौरन ही 2.20 करोड़ की बोली लगायी। केकेआर और राजस्थान के बीच थोड़ी देर जंग चली, लेकिन राजस्थान ने सिर्फ 16.05 करोड़ होने के कारण 13.80 करोड़ पर अपने हाथ वापस खींच लिये। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) नीलामी में उतरी। सीएसके ने 25 करोड़ तक केकेआर का मुकाबला किया, लेकिन अंततः कोलकाता की फ्रेंचाइज़ी ने 25.20 करोड़ में ग्रीन को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया।
उल्लेखनीय है कि भारी-भरकम बोली के बावजूद ग्रीन को यह सीज़न खेलने के सिर्फ 18 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। इसकी वजह है कि आईपीएल प्रबंधन ने 2025 मेगा-ऑक्शन से पहले 'अधिकतम फ़ीस सीमा' लागू की थी, जिसके तहत अगर कोई फ्रेंचाइज़ी 18 करोड़ से ज्यादा में किसी विदेशी खिलाड़ी को खरीदती है, तो बकाया रकम बीसीसीआई के खिलाड़ी कल्याण कार्यक्रम की ओर जायेगी।
मथीशा पथिराना 18 करोड़ में केकेआर के पास गये और इस मिनी-ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे, लेकिन कई विदेशी खिलाड़ी बहुत कम रकम में भी बिके। दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड मिलर और बेन डकेट को महज़ दो-दो करोड़ में ख़रीद लिया। केकेआर ने दो करोड़ में फिन ऐलन को फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया। इसी तरह मुंबई इंडियन्स ने सिर्फ एक करोड़ में क्विंटन डीकॉक का फ्रेंचाइजी में पुनः स्वागत किया। वेस्ट इंडीज़ के ऑलराउंडर अकील हुसैन दो करोड़ में सीएसके का हिस्सा बने। एलएसजी ने दो करोड़ में आनरिक नॉर्खिया को खरीद लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित