तिरुवनंतपुरम , नवंबर 07 -- केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) 12 नवंबर को सचिवालय मार्च निकालेगी और सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में सोना चोरी पर उच्च न्यायालय की कड़ी टिप्पणी के मद्देनजर देवस्वओम मंत्री के इस्तीफे और त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) को भंग करने की मांग करेगी। केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने यह जानकारी दी।

श्री सनी जोसेफ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने इस मामले में राजनीतिक नेतृत्व, देवस्वओम बोर्ड और मंत्री की संलिप्तता को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि न्यायालय ने कहा है कि बोर्ड ने ही त्योहारों के मौसम में चोरी को संभव बनाने वाले हालात पैदा किए थे।

उन्होंने कहा, "न्यायालय ने सबरीमाला सोना चोरी की तुलना सुभाष कपूर से जुड़े चर्चित मूर्ति तस्करी मामलों से भी की और इसमें अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के शामिल होने की आशंका जताई।"भारतीय मूल के अमेरिकी कला व्यापारी सुभाष कपूर पर तमिलनाडु और अन्य राज्यों से 800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की प्राचीन मंदिर की मूर्तियां और कलाकृतियां चुराने का आरोप है। उसने न्यूयॉर्क में एक आर्ट गैलरी सहित अपना कला साम्राज्य बनाने के लिए इन मूर्तियों को अमेरिका में तस्करी करके पहुंचाया था।

चोरी हुई नटराज की मूर्ति की कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जबकि पार्वती की मूर्ति की कीमत लगभग 44 करोड़ रुपये आंकी गई थी। वर्ष 2011 में अमेरिका में गिरफ्तार किए गए कपूर को बाद में भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया और वह वर्तमान में तिरुचिरापल्ली जेल में बंद है।

सनी जोसेफ ने कहा कि उच्च न्यायालय की टिप्पणियां विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा प्रस्तुत एक गोपनीय रिपोर्ट पर आधारित थीं। उन्होंने कहा, "अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि सबरीमाला में जो हुआ वह चोरी का एक बेहद गंभीर मामला है।"उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को ही एसआईटी का गठन किया गया था लेकिन चोरी हुआ सोना अभी तक बरामद नहीं हुआ है और मुख्य आरोपी का पता नहीं चल पाया है। केपीसीसी अध्यक्ष ने मांग की कि राजनीतिक नेताओं को भी जांच के दायरे में लाया जाए। उन्होंने कहा, "सिर्फ एन वासु से पूछताछ करने से सच्चाई सामने नहीं आएगी। अब जांच राजनीतिक नेतृत्व पर केंद्रित होनी चाहिए।"तिरुवनंतपुरम जिले के राज्यस्तरीय कांग्रेस नेता और पार्टी कार्यकर्ता इस विरोध मार्च में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित