तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 22 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने प्रसिद्ध सबरीमला भगवान अयप्पा मंदिर सहित केरल के दूसरे मंदिरों में कथित सोना चोरी और व्यापक भ्रष्टाचार के मामलों में तत्काल केंद्रीय हस्तक्षेप करने की मांग की है।
श्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बुधवार को लिखे पत्र में कहा है कि सबरीमाला मंदिर से गायब हुए सोने के बारे में हालिया खुलासे ने भक्तों को चौंका दिया है और मंदिर का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगे हैं। इसके अलावा केरल में विभिन्न देवस्वोम बोर्डों के तहत अन्य मंदिरों में भी हेराफेरी और भूमि अनियमितताओं के इसी तरह के मामले सामने आये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित