हैदराबाद , जनवरी 11 -- तेलंगाना में नेरेडमेट पुलिस ने सफिलगुडा में 'कट्टा मैसम्मा मंदिर' में गैरकानूनी रूप से घुसने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि आरोपी की पहचान कर्नाटक के बीदर जिले के हुगेरी गांव के निवासी अल्ताफ के रूप में हुई है। उसे रविवार को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई, जब आरोपी कथित तौर पर बिना इजाजत के मंदिर परिसर में घुस गया और मूर्ति के सामने अभद्र हरकतें कीं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333, 196(2), 298 और 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पिछले रिकॉर्ड और इतिहास की जांच की जा रही है, और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहें या अपुष्ट जानकारी न फैलाने की अपील की और नागरिकों से शांति तथा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया। इस बीच, पहले बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा (बीजेवाईएम ) के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता भानु प्रकाश के नेतृत्व में कट्टामैसममा मंदिर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि एक मुस्लिम व्यक्ति ने मंदिर परिसर के पास शौच किया था। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर की गई थी और हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

हिंदूवादी संगठनों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है और दावा किया है कि बार-बार घटित होने वाली इस घटनाएं अपवित्रता के बराबर हैं और पूजा स्थलों पर लक्षित हमलों को दर्शाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित