पौड़ी , अक्टूबर 06 -- उत्तराखंड के पौड़ी जिला अधिकारी ने सभी नगर निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, यूसीसी पंजीकरण एवं ई-ऑफिस प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
डीएम ने सभी निकायों को शत-प्रतिशत घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित करने, कूड़े के स्रोत संग्रहण पर विशेष ध्यान देने तथा अतिक्रमण हटाने में सक्रियता बरतने के निर्देश दिए।
निकायों के क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर अधिकारियों को सक्रियता से कार्रवाई करनी होगी । अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर की गयी कार्यवाही की अद्यतन सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी। साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए वाहनों के माध्यम से जागरुकता प्रसारित होना आवश्यक हैंविकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम सिलेथ में निर्माणाधीन गौशाला का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा होना निश्चित हुआ है। स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, यूसीसी पंजीकरण, ई-ऑफिस की प्रगति भी की गयी। कार्रवाई अब नगर निकायों की समीक्षा बैठक प्रत्येक 15 दिन में आयोजित की जाएगी, ताकि कार्यों की पूर्णता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित