कोंडागांव , अक्टूबर 14 -- नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान के दौरान शहर के बंधा तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया है। यह घटना कोण्डागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर की है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका की ओर से तालाब की सफाई का कार्य शुरू किया गया था। सफाईकर्मियों द्वारा पानी में जमा कचरे को हटाने के दौरान ही उन्हें एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई है।
पुलिस टीम ने शव को तालाब से निकालकर कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान तहसील पारा निवासी युवक के रूप में हुई है। हालांकि, मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित