नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

द्वारका पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आज शाम करीब 6:15 बजे, सफदरजंग एनक्लेव पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें सूचना दी गई कि बी-5 ब्लॉक, 1ए, सफदरजंग एनक्लेव, नयी दिल्ली में एक दीवार ढह गई है, जिसके मलबे में 4-5 लोग फंस गए हैं, और इनमें से 2-3 लोगों की मौत होने की आशंका है।

घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि वहां बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान एक कोने का कंक्रीट स्तंभ और बेसमेंट की मिट्टी नीचे से खिसक गई, जिसके कारण संरचना का एक हिस्सा ढह गया। परिणामस्वरूप, वहां काम कर रहे मजदूर मलबे और मिट्टी के नीचे दब गए।पुलिस कर्मियों, दमकल विभाग और आपदा बचाव टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। बचाव अभियान के दौरान, चार घायल मजदूरों को मलबे से निकालकर सुखमनी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित