भोपाल , अक्टूबर 6 -- माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल में 7 अक्टूबर मंगलवार को अपराह्न 2:30 बजे विभिन्न कार्यक्षेत्रों की विभूतियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी होंगे, जबकि अध्यक्षता मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे करेंगे।
इस अवसर पर पर्यावरणविद् डॉ. प्रवीण चन्द्र दुबे (इंदौर) और भारतीय ज्ञान परंपरा के अध्येता आचार्य प्रभुदयाल मिश्र (भोपाल) को 'महात्मा गांधी सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षाविद् डॉ. सरोज गुप्ता (सागर) को 'डा. हरिकृष्ण दत्त शिक्षा सम्मान' प्रदान किया जाएगा।
जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजय साहू को 'डा. लक्ष्मीनारायण गुप्त महाकोशल पत्रकारिता पुरस्कार' दिया जाएगा। इसके अलावा, इंदौर में शोध संदर्भ सामग्री के संचयन में तीन दशक से समर्पित कमलेश सेन, असरदार आवाज के धनी संजय श्रीवास्तव और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय सुनील दुबे 'वृक्षमित्र' को 'कर्मवीर सम्मान' से नवाजा जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित