जयपुर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में जयपुर सैन्य छावनी में सप्त शक्ति कमान के तहत बुधवार को ऑनर रन- 2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के साहस और बलिदान को सम्मान देना तथा नागरिकों में फिटनेस, एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल मजिंदर सिंह (आर्मी कमांडर) सप्त शक्ति कमान ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि ऑनर रन सिर्फ एक फिटनेस कार्यक्रम नहीं है, बल्कि भारत की सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिकों और वीर योद्धाओं को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा कि यह अवसर उन बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का है, जो हर चुनौती का सामना करते हुए राष्ट्र की सुरक्षा के लिये निरंतर समर्पित रहते हैं। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे आगे आएं और सात दिसम्बर को आयोजित होने वाली ऑनर रन में पूरे जोश और सकारात्मक ऊर्जा के साथ भाग लें।
ऑनर रन को प्रतिवर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले एक वार्षिक आयोजन के रूप में स्थापित किया गया है। वर्ष 2025 में कुल पुरस्कार राशि 22 लाख 70 हजार रुपये है। इस कार्यक्रम में 21 किलोमीटर और 10 किमी श्रेणियों में नागरिकों और पूर्व सैनिकों दोनों के लिए शामिल होने के लिये अवसर खुला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित