जयपुर , नवम्बर 08 -- भारतीय सेना के सप्त शक्ति कमान सेंटर फॉर लैंड वॉरफेयर स्टडीज़, नयी दिल्ली के सहयोग से 10 और 11 नवम्बर को राजस्थान में जयपुर सैन्य छावनी में संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।
रक्षा सू्त्रों ने शनिवार को बताया कि सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर मनजिंदर सिंह के प्रस्ताव पर 'भविष्य के संघर्षों का मुकाबला करने के लिए 'समग्र राष्ट्र दृष्टिकोण' (डब्ल्यूओएनए)' विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का उद्देश्य सशस्त्र बलों, नागरिक प्रशासन, उद्योगों और अकादमिक जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक एकीकृत ढांचा विकसित करना है।
सूत्रों ने बताया कि संगोष्ठी में चार प्रमुख सत्र होंगे, जिनमें डब्ल्यूओएनए की रणनीतिक आवश्यकता, सहयोग के लिए साझेदारी, सूचना संचालन, और भविष्य के संघर्षों के खिलाफ राज्य स्तर के ढांचे पर चर्चा की जाएगी, जिसमें राजस्थान को विष् अध्ययन के रूप में लिया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि संंगोष्ठी में प्रमुख वक्ताओं में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, कूटनीतिज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और रणनीतिक विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो उभरते हुए बहु-आयामी खतरों और 'विकसित भारत 2047' और 'आत्मनिर्भरता' से संबंधित नवाचारी रक्षा रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि यह संगोष्ठी बहुमूल्य दृष्टिकोण उत्पन्न करने और एक जटिल और गतिशील वैश्विक परिवेश में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सामूहिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने की एक पहल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित