बारां , जनवरी 03 -- राजस्थान में बारां में दिवंगत मुरलीधर साबू चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बारां जिले के धर्मप्रेमी बंधुओं के सहयोग से आयोजित होने जा रहे सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से आरंभ हो चुकी हैं।

आयोजक समिति के प्रमुख सदस्य विष्णु साबू ने शनिवार को बताया कि इस पावन अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रख्यात संत एवं विचारक गोविंद गिरी जी महाराज का बारां आगमन होगा। उनके आगमन को लेकर न केवल बारां जिला बल्कि संपूर्ण संभाग में उत्साह का वातावरण है। महाराजश्री के स्वागत- सत्कार के लिये व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

श्री साबू ने बताया कि कथा को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न विषयक समितियों का गठन किया गया है, जो अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर के विभिन्न क्षेत्रों से कथा स्थल तक पहुंचने के लिए बारां शहर में दस प्रमुख स्थानों से बसों की विशेष व्यवस्था की गयी है, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु महाराज श्री की अमृतवाणी का लाभ प्राप्त कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित