अयोध्या , अक्टूबर 03 -- अयोध्या में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद प्रदेश में लागू हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा की अनिवार्यता का मुद्दा लोकसभा में प्रमुखता से उठायेगे।
उन्होने शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को इस संवेदनशील मुद्दे को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिलाया। ज्ञातव्य है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद देशभर के सभी कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दी गई है। इस फैसले से लंबे समय से सेवा दे रहे शिक्षकों में गहरा असंतोष है। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने इस मुद्दे पर शिक्षकों का समर्थन करते हुए कहा कि वे इसे संसद में जोरदार तरीके से उठाएँगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित