लखनऊ , नवम्बर 19 -- समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुजफ्फरनगर और झाँसी जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) के दौरान हो रही अनियमितताओं पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है।

पार्टी ने इस बाबत ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि मुजफ्फरनगर की छह विधानसभाओ में बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) को निर्देशित किया जाए कि वे प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर दो प्रतियों में गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएँ। साथ ही निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार बिना किसी दस्तावेज के यह प्रपत्र स्वीकार करें।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा बुधवार को सौंपे गए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि बी.एल.ओ. घर-घर सर्वेक्षण करने के बजाय ग्राम प्रधान, कोटेदार या सत्ता पक्ष से जुड़े व्यक्तियों के यहां बैठकर मतदाताओं को बुलावा भेजकर केवल एक-एक गणना प्रपत्र दे रहे हैं। इसके अलावा, मतदाताओं पर दस्तावेज लगाने का दबाव बनाया जा रहा है, जो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। सपा ने कहा है कि इस प्रक्रिया ने मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है।

इसके साथ ही पार्टी ने झाँसी जिले में भी गंभीर गड़बड़ियों की शिकायत की है। ज्ञापन में उल्लेख है कि 222-बबीना और 225-गरौठा विधानसभा क्षेत्रों में आयोग की वेबसाइट पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची गलत तरीके से अपलोड हो गई है। किसी भी मतदान केंद्र की सूची खोलने पर उस पर किसी अन्य मतदान केंद्र की सूची प्रदर्शित हो रही है, जिससे मतदाताओं, बूथ लेवल एजेंटों और कार्यकर्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित