लखनऊ , अक्टूबर 30 -- समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग से बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध मतदाता बनाए जाने की शिकायत करते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की तरफ से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, अमरोहा, बदायूं, शाहजहांपुर, संभल और रामपुर जनपदों में बड़ी संख्या में निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के गैर-शिक्षण कर्मचारियों को शिक्षक बताकर मतदाता बनाया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित जनपदों में कई निजी शैक्षणिक संस्थानों में क्लर्क, लाइब्रेरियन, मेडिकल स्टाफ, चपरासी, चौकीदार, लैब असिस्टेंट और उनके सगे-संबंधियों व समर्थकों को शिक्षक दिखाकर नियम विरुद्ध ढंग से फार्म-19 भरवाए गए हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसे फर्जी नाम तुरंत निरस्त किए जाएं और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कई स्थानों पर वित्तविहीन अंशकालिक शिक्षकों को भी मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है, जबकि यह पूरी तरह भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के विरुद्ध है। निजी विद्यालयों में इंटर, हाईस्कूल या बी.ए. पास व्यक्तियों को भी शिक्षक बताकर मतदाता बनाए जाने के मामले सामने आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित