लखनऊ , नवम्बर 12 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के महत्त्वाकांक्षी राष्ट्रीय कार्यक्रम 'विज़न इंडिया: प्लान, डेवलप एंड एसेंट' को नया नेतृत्व मिल गया है। बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी औपचारिक घोषणा सोशल मीडिया मंच एक्स पर करते हुए कहा कि सपा सांसद राजीव राय को कार्यक्रम का चीफ़ कॉर्डिनेटर और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र को कोर कन्वेनर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय कार्यक्रम के अगले चरण को और अधिक प्रभावी तथा व्यापक स्वरूप देने के उद्देश्य से लिया गया है।

अखिलेश यादव ने सभी नागरिकों, युवाओं और विशेषज्ञों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए बताया कि इस पहल की शुरुआत 16 नवंबर 2025 (रविवार) को ताज बंगलोर, बेंगलुरु, कर्नाटक में होने वाले 'विज़न इंडिया: स्टार्टअप समिट' से होगी।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज भारत एक ऐसे दौर से गुजर रहा है जहां आम नागरिक को हर कदम पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन परिस्थितियों का समाधान खोजने और देश को एक सकारात्मक, यथार्थवादी और प्रगतिशील भविष्य की दिशा देने के लिए 'विज़न इंडिया' की परिकल्पना की गई है।

उन्होंने बताया कि 'विज़न इंडिया: प्लान, डेवलप एंड एसेंट' एक ऐसी राष्ट्रीय मुहिम है जो इनोवेशन, कोलैबोरेशन और प्रोग्रेस के सिद्धांतों पर आधारित है। इसके तहत देशभर में सम्मेलनों और सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य भारत के उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाना और नए अवसरों की पहचान करना। संवाद, साझेदारी और समाधान-आधारित दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना। इनोवेशन व टेक्नोलॉजी के माध्यम से भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित