फिरोजाबाद , अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने मछुआरा निषाद समाज और दलितों के वोट बैंक की तरह हमेशा इस्तेमाल किया मगर उनके उत्थान और विकास के लिए कोई काम नहीं किया। निषाद पार्टी और भाजपा मिलकर सभी के उत्थान के लिए जमीनी धरातल पर काम कर रही है।

सूबे के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत दो लाख मछलियां यमुना में छोड़ी। मंत्री ने कहा कि शास्त्र और विभिन्न प्रजातियों की मछलियों को यमुना में छोड़ने से स्वस्थ जैब प्रजाति की मछलियों का उत्पादन उत्सर्जन बढ़ेगा और समाज के लोगों को रोजगार के नए अफसर प्रदान होंगे। इसी प्रकार रिवर रैचिग कार्यक्रम से भी लोगों को रोजगार के नये अवसर मिल रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने कहां की दलित मछुआरा अनुसार समाज के उत्थान के लिए धरातल पर काम कर रही है। प्रदेश सरकार सभी को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही हैं। उनकी पार्टी के द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव सरकार से किया गया है। संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल मछुआरा निषाद समाज और अल्पसंख्यकों के वोट बैंक का प्रयोग करती रही है। कांग्रेस ने भी उनके आरक्षण का विरोध किया और समाजवादी पार्टी लाशों पर राजनीति करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित