प्रयागराज , अक्टूबर 09 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की रैली और 2027 के विधानसभा चुनाव में अकेले दम सरकार बनाने के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि सभी जानते हैं कि सपा बसपा और कांग्रेस ने प्रदेश का बेड़ा गर्क करने का काम किया है।
नंदी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि विपक्षी दल कैसे नोट और वोट बढ़े इसी में लगे रहते हैं। समाजवादी पार्टी गुंडों, अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा देने का काम करती है। कांग्रेस ने यूपी में लंबे समय तक शासन किया, लेकिन प्रदेश में लूट खसोट और कुशासन देने का काम किया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने परिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति की है। 2014 में जनता ने कांग्रेस, सपा और बसपा को नकार दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार एक प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि 2017 और 2022 में यूपी में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी।
नंदी ने कहा है कि 2027 में भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। बसपा सुप्रीमो मायावती के शक्ति प्रदर्शन से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता भी यह जानती है कि उनका विकास कहां है। आज यूपी में 16 घरेलू और पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन चुके हैं। चार लाख किलोमीटर सड़क का नेटवर्क है। यूपी में 16000 किलोमीटर रेल का नेटवर्क है। आज वाराणसी से हल्दिया तक वॉटरवेज चालू हो गया है। यूपी आज पूरे देश में कृषि उत्पादन में नंबर वन है। पूरे देश में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होने कहा कि 2017 से पहले लोग यूपी को बीमारू राज्य कहते थे। लेकिन आज यूपी में करोड़ों करोड़ों का निवेश करने के लिए उद्यमी यहां पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए अब यूपी में बसपा, सपा और कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित