बुलढाणा , अक्टूबर 25 -- महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना धड़े के विधायक संजय गायकवाड़ ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल पर विधायक रहते हुए एचआईवी पॉजिटिव महिलाओं के लिए आवंटित धन का गबन करने का आरोप लगाया।

श्री गायकवाड़ का यह आरोप तब सामने आया जब श्री सपकाल ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के 21 विधायकों को ठेकेदारों से दिवाली उपहार के रूप में 'डिफेंडर' गाड़ियां मिली थीं।

इस पर पलटवार करते हुए श्री गायकवाड़ ने कहा कि अधिकारियों को यह सत्यापित करना चाहिए कि बुलढाणा वाली गाड़ी उस सूची में 21वें नंबर पर थी या 22वें नंबर पर।

श्री गायकवाड़ ने यह भी आरोप लगाया कि बुलढाणा से विधायक रहते हुए श्री सपकाल ने सरकारी धन की हेराफेरी करने के लिए एचआईवी पॉजिटिव लाभार्थियों में स्वस्थ महिलाओं के नाम भी धोखे से शामिल कर लिए थे।

दिवाली के बाद 'सरकारी घोटालों' का पर्दाफाश करने की श्री सपकाल की धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री गायकवाड़ ने कहा कि राज्य को संकटग्रस्त किसानों को राहत देने और कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन जुटाने के लिए वित्तीय समायोजन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

उन्होंने पूछा,"जब सरकार हमारी बहनों और किसानों की मदद के लिए कड़ी मेहनत कर रही है तो श्री सपकाल किन घोटालों का पर्दाफाश करना चाहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि विधायकों को आवंटित पांच करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए थे, भ्रष्टाचार के लिए नहीं।

श्री गायकवाड़ ने बिना सबूत के निराधार आरोप लगाने के लिए सपकाल की आलोचना करते हुए कहा, "आरोप लगाने से पहले ठोस सबूत पेश करने चाहिए। एक ज़िम्मेदार नेता होने के नाते, सपकाल को जवाबदेही के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि श्री सपकाल के बयान केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित