नई दिल्ली, सितंबर 25 -- सन्मार्ग समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक गुप्ता को समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के प्रकाशकों की सर्वोच्च संस्था द इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी (आईएनएस) का अध्यक्ष चुना गया है। आईएनएस ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित सोसाइटी की 86वीं वार्षिक आम बैठक में श्री गुप्ता को वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष चुना गया। वह 'मातृभूमि' के एम. वी. श्रेयम्स कुमार की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा करण राजेंद्र दर्डा (लोकमत) को सोसाइटी का डिप्टी प्रेजिडेंट, तन्मय माहेश्वरी (अमर उजाला) को वाइस प्रेजिडेंट और अनंत नाथ (गृहशोभिका) को मानद कोषाध्यक्ष चुना गया है। सुश्री मैरी पॉल सोसाइटी की महासचिव होंगी।
सोसाइटी की कार्यसमिति में 41 सदस्य बनाये गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित