जैसलमेर , जनवरी 01 -- जे पी दत्ता की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'बार्डर-2' के प्रमोशन के लिए फ़िल्म के मुख्य अभिनेता सन्नी देओल, वरुण धवन दिलजीत दोसांझ, आहन शेटी और फ़िल्म के करीब सभी कलाकार शुक्रवार को राजस्थान में जैसलमेर आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसलमेर में भारत- पाकिस्तान की सीमा के निकट के सीमावर्ती तनोट क्षेत्र में फिल्म के प्रसिद्ध गीत 'संदेशे आते हैं' (अब घर कब आओगे) को दो जनवरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मौजूदगी में जारी किया जायेगा। जहां गाने को नया रूप दिया गया और जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और जैसलमेर में फिल्म का प्रमोशन शुरू हो रहा है।

सूत्रों ने बताया कि 'बॉर्डर- 2' के गाने 'घर कब आओगे' (पहले 'संदेशे आते हैं') को दो जनवरी को जैसलमेर के तनोट क्षेत्र में शुक्रवार को जारी किया जा रहा है। इस गीत के गायक सोनू निगम तनोट क्षेत्र से इस गाने को लाइव गायेंगे। इसके बाद सन्नी देओल, वरुण धवन , सोनू निगम एवं फ़िल्म के पूरे कलाकार तनोट माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बीएसएफ की सीमा चौकी बबलियान वाला भी जायेेंगे, जहाँ वे देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों की हौसला अफजाई करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि फ़िल्म के प्रमोशन के साथ बार्डर का अब घर कब आओगे शुक्रवार को तनोट माता मंदिर और बबलियां के पास बीएसएफ की मौजूदगी में जारी किया जायेगा। तनोट माता मंदिर के पास ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध स्थल है जहां पर पुरानी बार्डर फ़िल्म की शूटिंग .हुई थी।

इस पूरे प्रमोशन के दौरान बल के राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक एम एल गर्ग, सेक्टर नार्थ के उपमहानिरीक्षक जतिंदर सिंह बिंजी, बीएसफ 20 बटालियन के कमाण्डेन्ट नीरज शर्मा सहित बड़ी संख्या में जवान अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित