अहमदाबाद , दिसंबर 07 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि सनातन धर्म और समाज पर आए कठिन समय में प्रमुखस्वामी महाराज मार्गदर्शक बने थे।

श्री शाह आज यहां बीएपीएस (बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) के अध्यक्ष महंत स्वामी महाराज की उपस्थिति में 'प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव' के समापन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने प्रमुखस्वामी महाराज से जुड़े अपने प्रसंगों को स्मरण करते हुए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा , "प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव में उपस्थित होना मेरा सौभाग्य है। प्रमुखस्वामी महाराज ने भक्ति और सेवा इन दोनों को अद्भुत रूप से एक सूत्र में बाँध दिया। उन्होंने हमारे सनातन धर्म की संत-परंपरा को पुनर्जीवित किया तथा सनातन धर्म और समाज पर आए कठिन समय में मार्गदर्शक बने। उनका कार्य हमारे देश के सभी सम्प्रदायों के लिए अनुकरणीय है।"मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रमुखस्वामी महाराज ने अपने जीवन के नौ दशकों तक अत्यंत कर्मठता से कार्य करते हुए मानवसेवा के अनेक क्षेत्रों में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया है। प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव वास्तव में जन-जन का उत्सव है।"उल्लेखनीय है कि बहुप्रतीक्षित 'प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव' का मुख्य समारोह आज अहमदाबाद के प्रसिद्ध साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर पर अत्यंत भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुखस्वामी महाराज की निष्काम एवं मानवकल्याणकारी सेवाओं को विविध रचनात्मक प्रस्तुतियों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित