मुंबई , नवंबर 05 -- दवा बनाने वाली अग्रणी कंपनी सनफार्मा को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में समग्र आधार पर 3,118 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो सालाना आधार पर 2.6 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी के निदेशक मंडल की बुधवार को हुई बैठक के बाद वित्तीय परिणामों की घोषणा की गयी। इसमें बताया गया है कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही कंपनी की कुल बिक्री 8.6 प्रतिशत बढ़कर 14,405 करोड़ रुपये पर और कुल राजस्व 9.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,948 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सनफार्मा के प्रबंध निदेशक कीर्ति गानोर्कर ने कहा, "भारत, उभरते बाजारों और शेष दुनिया ने तिमाही में वृद्धि को गति दी। अमेरिका में पहली बार नवाचारी दवाओं की हमारी बिक्री जेनरिक दवाओं को पार कर गयी। हम अपनी आंतरिक प्रतिभाओं को मजबूत करते हुए पोर्टफोलियो के विस्तार पर फोकस कर रहे हैं।"तिमाही के दौरान भारतीय बाजार में कंपनी की दवा बिक्री 4,735 करोड़ रुपये रही जो कुल बिक्री का 32.9 प्रतिशत है। सालाना आधार पर यह 11 प्रतिशत बढ़ी है।

वहीं, अमेरिकी बाजार में दवाओं की बिक्री 4.1 प्रतिशत घटकर 49.6 करोड़ डॉलर रह गयी। कुल बिक्री में अमेरिका का योगदान 30.1 प्रतिशत रहा। जेनरिक दवाओं की बिक्री में रही कमी की भरपाई नवाचारी दवाओं की बिक्री से हुई।

कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में उसने नौ नये उत्पाद पेश किये। वहीं, पूरे साल के दौरान सितंबर तक 15 नये उत्पाद पेश किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित