हैदराबाद , अक्टूबर 15 -- सनत सांगवान (नाबाद 91) और आयुष डोसेजा (नाबाद 97) तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 143 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के पहले दिन बुधवार को तीन विकेट पर 256 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
सांगवान ने 257 गेंदों पर नाबाद 91 रन में 11 चौके लगाए हैं जबकि डोसेजा ने 141 गेंदों पर नाबाद 97 रन में 13 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 143 रन की अविजित साझेदारी कर दिल्ली को तीन विकेट पर 113 रन की नाजुक स्थिति से उबारा है।
कप्तान आयुष बदौनी ने 72 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 53 रन बनाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित