हैदराबाद, अक्टूबर 16 -- सनत सांगवान (नाबाद 211) और आयुष डोसेजा ( 209) के दोहरे शतकों की बदौलत दिल्ली ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट पर 529 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पारी घोषित कर दी। स्टंप के समय हैदराबाद ने एक विकेट पर 77 रन बना लिये हैं और वह अभी दिल्ली के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 452 रन पीछे हैं।

दिल्ली के कल के तीन विकेट पर 256 रनों से आगे खेलना शुरु किया। अपने शतक के करीब पहुंच चुकी सनत सांगवान और आयुष दोसेजा की जोड़ी ने सुबह के सत्र में अपने-अपने शतक पूरे किये। इसके बाद आयुष डोसेजा ने अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट लिए 319 रन जोड़े। 131वें ओवर में चामा मिलिंद ने आयुष डोसेजा को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आयुष डोसेजा ने 279 गेंदों में 25 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 209 रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अनुज रावत ने सनत सांगवान के साथ धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। इसी दौरान सनत सांगवान ने भी अपना दोहरा शतक पूरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित