पटना, जनवरी 10 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि महासदस्यता अभियान की सफलता के लिए कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाएं।

श्री कुशवाहा ने आज दो चरणों में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठकें आयोजित कर महासदस्यता अभियान 2025-28 की समीक्षा की।

प्रथम चरण की बैठक में सांसदगण और बिहार विधान मंडल दल के सदस्य, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष/कार्यकारी जिलाध्यक्ष तथा नगर अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से जुड़े। वहीं, दूसरे चरण की बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षगण एवं पार्टी के प्रमुख साथीगण शामिल हुए।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर महासदस्यता अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी साथी अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें और सदस्यता अभियान को और अधिक गति दें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर एक करोड़ से अधिक सदस्यों को जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी के प्रत्येक साथी को आपसी सहयोग और समन्वय के साथ साझा प्रयास करना है, और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को नई ताकत प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान का लक्ष्य पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की सुशासन की कार्यशैली ने बिहार की तस्वीर बदली है, गाँव-टोलों तक विकास की रोशनी पहुँचाई है और उनकी नीतियों से समाज के सभी वर्गों के जीवन में युगांतकारी परिवर्तन हुआ है। उन्होंने सभी से अपील की कि जनसंपर्क अभियान चलाकर आम लोगों को अपने नेता के कार्यों से अवगत कराएँ और अधिक से अधिक नए सदस्य बनाएँ।

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा चुनाव के समय जो लोग पार्टी-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे, उन्हें किसी भी परिस्थिति में सदस्यता प्रदान न की जाए। बैठक के दौरान पार्टी की विचारधारा एवं अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए सदस्यता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डा. रंजू गीता, पूर्व विधायक अशोक कुमार मुन्ना, विधायक बबलू मंडल, डा. मांजरीक मृणाल तथा वासुदेव कुशवाहा की उपस्थिति थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित