चंडीगढ़ , नवंबर 04 -- हरियाणा के अंबाला में सदर क्षेत्र में स्ट्रॉम वॉटर पाइपलाइन का कार्य पहले ही सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। इसके परिणामस्वरूप बरसात के दौरान पानी का निकास सुचारू रूप से हुआ और किसी भी बाजार में जलभराव नहीं हुआ।
अब शेष अम्बाला छावनी क्षेत्र में भी इसी तर्ज पर स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम लगाया जायेगा। इसके लिए 57.42 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। यह पाइपलाइन डिफेंस कॉलोनी तक बिछायी जायेगी।
यह जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने दी। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी और इसके बाद कार्य आरंभ होगा। यह परियोजना बरसात के मौसम में होने वाली जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित