नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ और सदन की मर्यादा का उल्लंघन करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के संजीव झा समेत चार विधायक वर्तमान सत्र की शेष बैठक से निलंबित कर दिये गये।

श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यवाही में निरंतर बाधा उत्पन्न करने और सदन की मर्यादा का उल्लंघन करने के कारण आप के सदस्य सोम दत्त, जरनैल सिंह, संजीव झा तथा कुलदीप कुमार को इस सत्र की शेष बैठकों के लिए सदन से निलंबित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आप सदस्यों से बार-बार शांत रहने तथा सदन की मर्यादा को बनाये रखने की गुजारिश की गयी, लेकिन इसके बाद भी वे नहीं माने, जिसके कारण मजबूर होकर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सदन की गरिमा, अनुशासन एवं अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से तथा दिल्ली विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के पूर्णतः अनुरूप लिया गया है।

श्री गुप्ता ने हंगामा करने वाले आप सदस्य कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह और संजीव झा को मार्शल के जरिए सदन से बाहर भी निकलवा दिया ।

आप के सदस्य शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि आज प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा होगी, लेकिन पहले कुछ जरूरी काम निपटाया जाएगा, उसके बाद प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करायी जाएगी, लेकर आप के सदस्य शांत नहीं हुए और हंगामा करते रहे। श्री गुप्ता ने आप के सदस्यों से बार-बार शांत रहने की अपील की, लेकर आप के सदस्यों ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।

इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सतीश उपाध्याय ने अध्यक्ष के समक्ष श्री झा के खिलाफ आपत्ति दर्ज करायी। उन्होंने कहा कि श्री झा ने अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है और कहा है कि वह 'गुंडागर्दी' से सदन चला रहे हैं। इस तरह की टिप्पणियों का अध्यक्ष को संज्ञान लेना चाहिए। इसके बाद श्री गुप्ता ने मार्शल के जरिए श्री झा को सदन से बाहर निकलवा दिया और पूरे दिन की कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया। आप के सदस्य इसके बावजूद शांत नहीं हुए तो श्री गुप्ता ने कुलदीप कुमार और जरनैल सिंह को भी मार्शल के जरिए बाहर निकलवा दिया और उन्हें भी पूरे दिन की कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित