नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली पुलिस की आर.के. पुरम थाना टीम ने 17 दिन की लगातार जांच के बाद एक ब्लाइंड हिट-एंड-रन दुर्घटना का पर्दाफाश किया।
गत 13 सितंबर की शाम हुई इस घटना में मोटरसाइकिल सवार बिजेंद्र कुमार मीणा (43) गंभीर रूप से घायल हुए थे और 16 सितंबर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। बिजेन्द्र राजस्थान के दौसा का रहने वाला था।
उपायुक्त अमित गोयल ने शुक्रवार को बताया कि घटना के समय कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था। ऐसे में जांच टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले और राष्ट्रीय राजमार्ग-48, द्वारका एक्सप्रेसवे के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मदद ली।
जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल को एक सफेद मारुति अर्टिगा कार ने टक्कर मारी थी। तकनीकी निगरानी और एएनपीआर फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान हुई। गिरफ्तार आरोपी सत्यवीर सिंह (39) ने अपना जुर्म कबूल लिया है। वह हरियाणा में महेंद्रगढ़ के डेरोली जाट का रहने वाला है। वह आईएसबीटी आनंद विहार से गुड़गांव यात्रियों को ले जा रहा था और हादसे के बाद डर गया और मौके से फरार हो गया था।
पुलिस ने मौके पर इस्तेमाल कार मारुति अर्टिगा को जब्त कर लिया है। सत्यवीर सिंह ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है और पहले किसी आपराधिक मामले में शामिल नहीं रहा। वह दिल्ली-एनसीआर में वाणिज्यिक कार चलाता था।
उपायुक्त ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जांच टीम तकनीकी निगरानी के जरिए सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित