बरेली, जनवरी 08 -- उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोलते हुये कहा कि सपा नेता जानते हैं कि अब वे सत्ता में वापस नहीं आने वाले हैं, इसलिए जनता को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री पाठक ने गुरुवार को यहां पत्रकारों से कहा " समाजवादी पार्टी सबकी बात करने का दावा तो करती है, लेकिन असल में वह एक ही परिवार की पार्टी है। सपा से पूछिए कि वह आखिर किन लोगों को अपने साथ लेकर चलती है। सपा की चाहत है कि प्रदेश में एक बार फिर माफिया राज लौट आए, क्योंकि जब-जब सपा सत्ता में रही, प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का बोलबाला रहा।"उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश निवेश के लिए आगे बढ़ रहा है और सड़कों, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के मामले में राज्य मजबूत हुआ है। भाजपा ने भरोसा जीता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित