बरेली , नवंबर 04 -- केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण व रासायन उर्वरक राज्यमंत्री और अपना दल (सोनेलाल) राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी के 30 वर्ष के सफर को व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि हमेशा व्यवस्था परिवर्तन की बात कही।

अपना दल (एस) स्थापना दिवस पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होने कहा कि अपना दल सत्ता सुख भोगने वाली पार्टी नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा गरीब, शोषित, पिछले और दलित वर्ग जो अब तक पीछे हैं, उन्हें आगे लाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने बरेली में जुटी भीड़ हमारी पार्टी के लिए नई ऑक्सीजन है। कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि अपना दल अब सिर्फ पूरब की पार्टी नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की ताकत है। पश्चिम में भी हम अपनी जमीन मजबूत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि इतिहास के पन्ने पलटने और संकल्प दोहराने का दिन है। 30 वर्षों की संघर्षपूर्ण यात्रा के बाद आज अपना दल उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपना दल अब छोटा पौधा नहीं रहा, बल्कि विशाल वट वृक्ष बन चुका है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मीडिया उन्हें वोट कटवा पार्टी कहता था, लेकिन कार्यकर्ताओं के अथक संघर्ष से पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित