पटना , अक्टूबर 18 -- केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला करते हुये शनिवार को कहा कि सत्ता की भूख से बने महागठबंधन के पास बिहार के लिये कोई विजन नहीं हैश्री पासवान ने आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ हुई मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ राजग चट्टान की तरह एकजुट है, जबकि दूसरी तरफ, महागठबंधन अभी भी अपने घटकों के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए संघर्ष कर रहा है।

श्री पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए राजग ने अपने घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को पहले ही अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा कि राजग के घटकों द्वारा उम्मीदवारों की सूची भी औपचारिक रूप से जारी कर दी गई है, जबकि महागठबंधन अभी भी अपने घटकों के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए संघर्ष कर रहा है। कई सीटों पर महागठबंधन के घटकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास बिहार के लिए कोई विज़न नहीं था और वे सिर्फ़ सत्ता की चाह में एक मंच पर थे, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वालीराजग सरकार बिहार में विकास के लिए हर संभव कदम उठा रही है और इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

लोजपा रामविलास के अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि केवल राजग सरकार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के विज़न को साकार कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले वर्षों में बिहार को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सोच रखती है।

लोजपा(आर) नेता ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के लिए राजग के सभी घटकों द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर श्री शाह से उनकी अच्छी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राजग वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनावों के अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ परिणाम 206 सीटो पर हुई जीत को पार कर जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित