सतारा , अक्टूबर 26 -- महाराष्ट्र में सतारा के फलटण में एक महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पुलिस उप-निरीक्षक गोपाल बदाने को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर की मौत के बाद से बदाने फरार था, लेकिन कथित तौर पर उसने कल देर रात फलटण ग्रामीण पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे फलटण सिटी पुलिस को सौंप दिया गया और उप-जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि बदाने पर महिला डॉक्टर का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है, जिस पर कथित तौर पर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेरफेर करने का भारी दबाव था। आत्महत्या करने से पहले डॉक्टर ने अपने हाथ पर गोपाल बदाने और पुलिस कांस्टेबल प्रशांत बनकर का नाम लिखा था।

बनकर को डॉक्टर को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में पुणे में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि मृतक डॉक्टर बनकर के पिता के घर में किराएदार के तौर पर रह रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित