सतारा , अक्टूबर 24 -- महाराष्ट्र के सतारा में गुरुवार को आत्महत्या करने वाली महिला डॉक्टर ने यह कदम उठाने से पहले अपने हाथ पर दो व्यक्तियों के नाम लिखे दिये थे जिनमें से एक पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले के दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

यह महिला चिकित्सक फलटण उप जिला अस्पताल में पदस्थ थी। इस घटना से चिकित्सा विभाग में काफी रोष है ।

एक अधिकारी ने बताया कि महिला डॉक्टर ने अपने हाथ पर आत्महत्या का कारण लिखकर आरोप लगाया था कि दो व्यक्तियों ने बार-बार उसका यौन उत्पीड़न और मानसिक उत्पीड़न किया। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सतारा जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुषार दोशी से मामले की जानकारी ली और संबंधित पुलिस उप निरीक्षक को तुरंत निलंबित करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

श्री दोशी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उप-निरीक्षक गोपाल बदने को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरा आरोपी प्रशांत बैंकर एक नागरिक है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें भेज दी गई हैं।

गौरतलब है कि वह महिला चिकित्सक फलटण उप-जिला अस्पताल में ही नियुक्त थी और वह उपनिरीक्षक भी उसी रेंज में तैनात था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित