सोनीपत , जनवरी 07 -- हरियाणा के नगर पालिका खरखौदा में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां अवैध निर्माण के नाम पर रिश्वत मांगने वाले नगरपालिका के पटवारी को सतर्कता टीम ने बुधवार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । यह कार्रवाई पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर की गई।
खरखौदा उपमंडल के गांव बरोणा निवासी शीलकराम ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) रोहतक में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि उसने सांपला-रोहतक बाईपास पर 280 गज का मकान बनाया है, जिसमें दो कमरे और चारदीवारी शामिल है। आरोप है कि नगरपालिका में तैनात पटवारी फूल कंवर ने निर्माण को अवैध बताते हुए मकान गिराने की धमकी दी और इसे बचाने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
पीड़ित ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग कर ली और इसे सतर्कता जांच एजेंसी को सौंप दिया। रिकॉर्डिंग की प्राथमिक जांच के बाद एसीबी ने सोमवार को मामला दर्ज किया। इसके बाद एसीबी निरीक्षक जगजीत के नेतृत्व में टीम ने आज खरखौदा नगरपालिका परिसर में कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को हिरासत में ले लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित