सतना , अक्टूबर 31 -- मध्यप्रदेश के सतना लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी सांसद गणेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक क्रेन चालक को गुस्से में थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का है। 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में श्री सिंह शहर के एक स्थान पर लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए क्रेन से ऊपर चढ़े थे, लेकिन क्रेन में ही फंस कर रह गए। इसके साथ ही उनके उतरने की कोशिश के दौरान क्रेन झटका खाती हुई भी दिखाई दे रही है।
इतने में ही एक कर्मचारी सांसद श्री सिंह को सहारा देकर बाहर निकालने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है, लेकिन गुस्साए सांसद उसे थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित