सतना, सितंबर 30 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोग झुलस गए। सभी घायलों को शासकीय अस्पताल बरौंधा में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना उस समय हुई जब ग्रामीण हाट बाजार से लौट रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पैदल जा रहे आठ लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित