भुवनेश्वर , दिसंबर 25 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा के अंगुल जिले में दुनियाभर में मशहूर सतकोसिया वन्यजीव अभ्यारण्य एक नयी पहचान बनाने के लिए तैयार है।

श्री प्रधान ने बुधवार को अभ्यारण्य के दौरे के दौरान महानदी नदी के नीले पानी और सतकोसिया घाटी के खूबसूरत नजारों का आनंद लिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि इस दौरे से उन्हें इस क्षेत्र की दुर्लभ और प्राकृतिक सुंदरता को करीब से महसूस किया। उन्होंने सतकोसिया को न केवल ओडिशा के लिए महत्वपूर्ण बताया बल्कि भारत के सबसे अनोखे और जैव-विविधता से भरपूर क्षेत्रों में से भी एक बताया। उन्होंने कहा कि घने जंगल, अलग-अलग तरह के वन्यजीव, पहाड़ और नदियों के संगम में देश और विदेश से पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार क्षमता है।

श्री प्रधान ने कहा कि सतकोसिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'घरेलू पर्यटन' के विजन को बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श जगह है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र को विकसित करने और इसको वैश्विक स्तर का बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित