भोपाल, सितंबर 27 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि युवा वर्ग तेज रफ्तार में गाड़ी ना चलाएं और राज्य सरकार ने राजमार्गों पर सड़क हादसे रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं।
डॉ यादव राजधानी भोपाल में नि:शुल्क हेलमेट वितरण एवं दोपहिया वाहन रैली को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान मंत्री कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर शक्ति का सृजन जरूरी है। शक्ति सदुपयोग में 'राइड' भी जरूरी है, लेकिन राइड में हम कहीं हादसे का शिकार ना हो जाएं, इसके लिए हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग तेज रफ्तार में गाड़ी चला कर लापरवाही ना करे, एक जिम्मेदार नागरिक बने। हमारी सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग, चेक पोस्ट, एक्सप्रेस-वे पर सेंसर तकनीक, पेट्रोलिंग दस्ते के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोकने का हरप्रयास किया है। दुर्भाग्य से अगर दुर्घटना घट गई तो सरकार आपके साथ खड़ी है। जागरूक रहें, औरों को जागरूक करें, जिम्मेदार बनें, ये हेलमेट हमारा सुरक्षा कवच है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे युवा देश दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ खड़ा है। सभी प्रकार के संसाधनों से समृद्ध हमारे देश ने दुनिया के सामने एक विशेष पहचान बनाई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित