सड़क हादसे में सेवानिवृत्त ग्राम सेवक की मौतश्रीगंगानगर , नवम्बर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर में रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी थर्ड निवासी 61 वर्षीय टीकूराम नायक निकटवर्ती गांव भागसर में अपने खेत में गया था। वहां से शुक्रवार शाम को मोटरसाइकिल से लौट रहा था कि दुलपुरा गांव के पास किसी अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर लगने से वह घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि टीकूराम को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ गया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित